DHANBAD# बाघमारा विधानसभा में आउटसोर्सिंग कंपनियों में चल रहे गोली बम के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना।

DHANBAD# बाघमारा विधानसभा में आउटसोर्सिंग कंपनियों में चल रहे  गोली बम के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना। 


आउटसोर्सिंग में चल रहे  गोली बम के खिलाफ राज्य सरकार से शांति अपील करने की मांग की वही  सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


कोयलांचल बाघमारा में आए दिन आउटसोर्सिंग कंपनियों में चल रहे गोली बम के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाघमारा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए भाजपा के लोयाबाद मंडल अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि लोयाबाद कनकनी शेंद्रा बांसजोड़ा मे पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता के इशारे पर आउटसोर्सिंग कंपनियों में वर्चस्व जमाने को लेकर खून खराबा होते आ रहा है हत्या बम बाजी तोड़फोड़ एवं हवाई फायरिंग से पूरा लोयाबाद वासी भय के माहौल में व्याप्त है उन्होंने कहा कि हमारे विधायक ढुल्लू महतो को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है आने वाले चुनाव में इसका हिसाब करेंगे वहीं दूसरी ओर लोयाबाद मोड़ पर धरना दे रहे मनोज मुखिया ने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो का अंगरक्षक को बढ़ाया जाए और आउटसोर्सिंग कंपनियों को ठीक ढंग से काम करने दिया जाए जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके धरना कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक डब्लू आलम, लोयाबाद टाइगर फोर्स अध्यक्ष चंदन चौहान, अनिल मिर्धा, भाजपा नेता मदन चौहान, राज सिंह, अभिजीत भट्टाचार्य, महताब आलम आदि उपस्थित थे।


Report By P. Paswan ( Local Editor, Jharkhand).   With

Mukesh Chaudhary & Jitendra Chaudhary

(Loyabad & Katras, Jharkhand)


By Madhu Sinha

Related Link :--






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ