लोयाबाद पुलिस ने पंकज जायसवारा हत्याकांड में मुख्य आरोपी रोहित चौहान को कर लिया गिरफ्तार।
धनबाद । लोयाबाद पुलिस ने पंकज जायसवारा हत्याकांड की गुतथी सुलझा ली। मामले मे मुख्य आरोपी फरार रोहित चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया की रोहित चौहान अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोस्त पंकज को गोली मारकर हत्या किया।
घटना के दिन काली मंदिर चबूतरा से घायल अवस्था मे पेट्रोलिंग पार्टी पंकज को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच भर्ती जहा से डॉक्टरों ने रांची रिम्स भेजा जहा उसकी मौत हो गयी थी।
मालूम हो की इसी मामले को लेकर परिजनों ने लाश के साथ लोयाबाद मुख्य सडक को जाम कर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किया था।
Report By Mukesh Chaudhary With Jitendra Chaudhary (Loyabad, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ