18 सितम्बर को पुर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव राँची में!
आज दिनांक 11/09/2021 को झारखण्ड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय राँची में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई!
बैठक में मुख्य रुप से आगामी दिनांक 18/ 09 /2021 को झारखंड की राजधानी राँची में युवा तुर्क नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव जी का आगमन होगा तथा दिनांक 19/09/2021 को राँची में एक भव्य समारोह का आयोजन निर्धारित है !
दिनांक 18/09/2021 को झारखंड की राजधानी में माननीय तेजस्वी जी का होगा जोरदार एवं ऐतिहासिक स्वागत होगा तथा दिनांक 19/09/2021कार्निवल हॉल हरमू रोड राँची में होगा ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह!
दोनो दिन के कार्यक्रम की तैयारी हेतू बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में कार्यक्रम में सामील होने पहली बार रांची आ रहे है इसलिये उनके आगमन को लेकर पार्टी काफी गम्भीर है उनका स्वागत इतना जोरदार व भव्य हो की पूरे प्रदेश में मैसेज जाय और संगठन मजबूत हो इसी उदेश्य से कार्यक्रम करना है!
आज की बैठक में सभी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनना है उनके स्वागत में ढोल,नगढा,मान्दर, छऊ नृत्य ,सहित झारखण्डी रीति रिवाज से स्वागत होगा! झन्डा बैनर से राँची सजाने का दिया निर्देश!
श्री सिंह ने कहा की श्री तेजस्वी यादव पर पूरी देश की नजर है हमारे युवा तुर्क नेता चाहते है कि झारखण्ड में भी संगठन मजबूत हो झारखण्ड में राजद पुन: उभर आये व पुराने रिकोड तोड़ेंगे ! 18 ---19 सितम्बर का कार्यक्रम दशा व दिशा तय करेगा!
बैठक में पुर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर,उपाध्यक्ष राजेश यादव,श्यामदास सिंह,बिजय यादव,युवा अध्यक्ष रंजन कुमार,प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार,प्रवक्ता श्रीमती अनीता यादव,स्मिता लकडा,शैलेंद्र शर्मा,कमलेश यादव, पिंकी यादव,पुणेंदू यादव, अंजल किशोर,गौरी शंकर यादव, इम्तीयाज वारसी,विजय महतो,सुनीता चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद,फ़िरोज अंसारी, मनोज अगरवाल,रबि जायसवाल,ऊज्वल सिंह,गायत्री दबी,मन्तोस यादव, राजु गोप, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ो नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे!
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ