सेवा समर्पण अभियान पर रक्तदान शिविर का आयोजन*

 *सेवा समर्पण अभियान पर रक्तदान शिविर का आयोजन*


रांची, रविवार 19 सितंबर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित *सेवा समर्पण अभियान* के तीसरे दिन आज कोकर स्थित विजयवर्गीय कंपलेक्स में *रक्तदान शिविर* का आयोजन किया गया।

इस शिविर का आयोजन रक्तदान के लिए विख्यात संस्था *प्रन्यास हेल्थ केयर सोसायटी* और *उपमहापौर श्री संजीव विजयवर्गीय* के संयुक्त तत्वाधान में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया।

इस अवसर पर रांची के उपमहापौर *संजीव विजयवर्गीय* ने 51 वर्षीय रक्तदाता *अनिल अग्रवाल* को सम्मानित किया। *टीम प्रन्यास* के अध्यक्ष *डॉ चंद्र भूषण* ने रक्तदान से संबंधित फायदे बताएं एवं अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान से जुड़ने को कहा। सचिव *सुजीत तिवारी* एवं उपाध्यक्ष *अभिषेक कुमार* ने तमाम रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया।

इस शिविर के संयोजक टीम प्रन्यास के *संतोष सोनी* थे। इस अवसर पर टीम प्रन्यास के *अनिल शर्मा* एवं काफी संख्या में कोकर बीजेपी मंडल के सदस्यगण उपस्थित थे।

यह जानकारी टीम प्रन्यास के मीडिया प्रभारी *गिरिजा शंकर पेड़ीवाल* ने दी।_


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ