धर्म के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाना बंद करें भाजपा:-- राजद !
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो गई है, जब से झारखंड से भारतीय जनता पार्टी की सरकार खत्म हुई है तब से भारतीय जनता पार्टी के नेता बेरोजगार हो गए हैं! भाजपा के पास जनता से जुड़ी हुई कोई भी मुद्दा नहीं है जिसका नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कभी धर्म के नाम पर कभी जात के नाम पर कभी हिंदु के नाम पर कभी मुस्लिम के नाम पर भेद -भाव कर समाजिक समरसता बिगड़ना चाहती है तथा जनता में जहर घोलने का काम कर रही है जो कि अनर्थ व अन्याय है!
डॉ कुमार ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विधानसभा में ढोलक झाल बजाकर नौटंकी कर रहे हैं विधायकों का यह हरकत बिल्कुल निंदनीय अशोभनीय है अमर्यादित है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है! विधानसभा में जनमानस से जुड़े कई अहम मामलों का निराकरण हेतु विधायकों को आवाज उठाना चाहिए किंतु भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के पास जनहित से जुड़े कोई ममला नहीं है केवल जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास हैं ! जिस तरह से देश में महंगाई चरम पर है इस कमरतोड़ महंगाई से आम जनता त्रस्त है नौजवान,किसान परेशान हैं और इधर से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी विधानसभा जैसे जगहों पर ढोलक झाल बजाकर निन्द्नीय एवं अमर्यादित कार्य कर रही है जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है!
राष्ट्रीय जनता दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आगाह करती है कि झाल बजाकर नौटंकी करना छोड़ जनता के हित के लिय काम करें अन्यथा जनता है सब जानती है झारखंड की जनता भाजपा को झारखंड में नकार चुकी है अब देश से समाप्त होने की बारी है!
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ