लोयाबाद हटिया बाजार स्थित इंदिरा गांधी स्कूल में रविवार को धूम धाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।
लोयाबाद: लोयाबाद हटिया बाजार स्थित इंदिरा गांधी स्कूल में रविवार को धूम धाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।इस मौके पर इंदिरा गांधी स्कूल के प्रधानाध्यापक सोमन घोष ने क्लास रूम का उद्घाटन फीता काटकर एवं केक काटकर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इस दौरान इंदिरा गांधी स्कूल के प्रधानाध्यापक सोमन घोष ने कहा कि आज के छात्र-छात्राए व बच्चे देश का भविष्य हैं।
सभी विधार्थियो के उन्नति एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। साथ ही उन्होंने ने कहा कि भारत के दूसरे प्रेसिडेंट डॉ सर्बपल्ली राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहे। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र -छात्राओं के माध्यम से संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के छात्र -छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीतों व फिल्मी गीतों पर नृत्य पेश कर अपने अंदर छिपे प्रतिभा को उजागर करते हुए सभी शिक्षकों का मनमोह लिया।
Report By P. Paswan (Local Editor, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ