* RIMS में शिक्षक दिवस सह रक्तदान शिविर का हुआ भव्य आयोजन*
रांची 7 सितंबर। झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज *रिम्स में* आज *शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन* किया गया।
इस अवसर पर 2019 बैच के MBBS के छात्रों ने अपने सभी शिक्षकों का समारोह पूर्वक सम्मान किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
यह सम्मान समारोह रिम्स ऑडिटोरियम में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला। इस सम्मान समारोह में रिम्स के डायरेक्टर, डीन, सुपरिटेंडेंट, प्राध्यापक एवं सभी HOD सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं धन्यवाद दिया।
इस सम्मान समारोह के साथ-साथ एक *बृहद रक्तदान शिविर* का आयोजन भी किया गया। लगातार रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले डॉक्टर चंद्रभूषण जिनका आज जन्मदिन भी था उन्होंने ना सिर्फ अपना 28वां रक्तदान किया बल्कि अपनी प्रेरणा से 15 जूनियर चिकित्सकों को प्रेरित कर पहली बार रक्तदान भी करवाया। इस शिविर में रिम्स ब्लड बैंक के लिए *51 यूनिट रक्त का संग्रह* हुआ।
By Madhu Sinha





0 टिप्पणियाँ