Tokyo 2020 Paralympics - भाविना पटेल ने रचा इतिहास, सिल्वर मेडल पक्का, गोल्ड मेडल से एक कदम दूर।
Tokyo 2020 Paralympics
जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में भारत के लिए बेहद शानदार खबर सामने आ रही है, भाविना पटेल पैरालंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने शनिवार को महिला एकल क्लास 4 वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को शिकस्त दी।
भाविना ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में 32 से चीन की झांग मियाओ पर जीत हासिल की। उन्होंने दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराया। यह मुकाबला 34 मिनट तक चला। अब वह रविवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ से भिड़ेगी। भाविना पटेल ने अपने पहले ही पैरालंपिक को यादगार बना दिया।
भाविना पटेल को 12 साल की उम्र में पोलियो हो गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जीवन को नई दिशा देने का काम जारी रखा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ