चन्दन कुमार झा SP , Bokaro ने ESL Steel Limited के प्रेरणा सेण्टर का किया दौरा |
बोकारो, 28 अगस्त, 2021 - भारत के युवाओं को सशक्तत बनाने तथा स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के प्रयास में श्री चंदन कु. झा, एसपी, बोकारो ने सीएसआर शिक्षा परियोजना प्रेरणा के तहत चल रहे वेदांत ईएसएल एक्सेल 30 केंद्र का दौरा किया। वेदांता ग्रुप की कंपनी और मुख्य राष्ट्रीय स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ श्री एन एल वट्टे, श्री पुरुषोत्तम सिंह, उप एसपी, श्री आशीष रंजन, प्रमुख सीएसआर, श्री संजय सिन्हा, डीजीएम, ईआर एंड पीआर, और टीम सीएसआर दौरे के दौरान उपस्थित थे |
कार्यक्रम के दौरान श्री चंदन के. झा, एसपी, बोकारो ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें भविष्य में सफलता की महान ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया | ईएसएल सीएसआर परियोजना के आधार पर चुने गए 60 छात्रों को इस केंद्र के माध्यम से रेलवे, बैंकिंग, एसएससी आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एक वर्ष के लिए योग्य संकायों द्वारा कोचिंग प्रदान की जाएगी।
एन एल वट्टे, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा "मैं श्री चंदन का धन्यवाद करना चाहता हूँ की उन्होंने अपना कीमती समय निकला और हमारे साथ इन् होनहार बच्चो को प्रेरित करने में हमारा साथ दिया | हमारी सीएसआर टीम देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर संभव प्रयाश कर रही है और हम ऐसे ही देश को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयाश करेंगे | मुझे इन् सभी बच्चो में भारत का कल दीखता है और मै आशा करता हु की ये हर मुकाम को हाशिल कर पाए |"
आयोजन के बाद श्री चंदन ने वेदांत ईएसएल तीरंदाजी अकादमी का भी दौरा किया और युवा तीरंदाजों को अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत करने और सभी को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ