Bokaro - आक्रोशित ग्रामीणों ने DVC की एश छाई लदी गाड़ियों को रोका।
बोकारो।
बोकारो के दुग्दा थाना क्षेत्र के पटना गैरेज और रटारी मोड़ में चन्द्रपुरा थर्मल पावर और बोकारो थर्मल पावर से सैकड़ों की संख्या में हाईवे से एश छाई की ट्रांसपोर्टिंग की जाती है, गाड़ियों की कैपेसिटी 18 टन 500kg निर्धारित है।
परिवहन विभाग और ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत से ओवरलोडिंग का खेल महीनों से चल रहा था। लेकिन ट्रांसपोर्टरो के द्वारा निर्धारित वजन से अधिक लदाई के कारण सड़कों पर बड़े पैमाने पर एश गिरने से लोगों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है।
इस डस्ट के कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं, वही इस डस्ट कई सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, जिसमें कई जानें भी जा चुकी है, जिसके कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए, और आक्रोशित हो ग्रामीणों के द्वारा गाड़ियों को रोका गया।
स्थानीय प्रशासन अंचलाधिकारी, सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव मद्धेशिया ने सभी गाड़ियों को जप्त करते हुए जिला परिवहन विभाग को सुपुर्द किया।
By Madhu Sinha
Related Link : --





0 टिप्पणियाँ