वेदांता ईएसएल ने अपने प्रेरणा सेंटरों से जेएसी/सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को किया सम्मानित
• कुल 110 छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था, इनमें से 85 छात्र पहले डिविज़न में और 25 छात्र दूसरे डिविज़न में पास हुए
क्रम संख्या छात्रों के नाम अंक
1 विवेक कुमार महाता 98.60
2 सीमा कुमारी 89.40
3 विशाल भारती 88.80
4 पूनम कुमारी 88.80
5 बिमल राजवर 88.00
6 सरफ़राज़ साई 87.80
7 दीपक कुमार महातो 87.40
8 अर्जुन महातो 87.00
9 इज़रायल शाह 85.80
10 किरण कुमारी 85.20
बोकारो, 12 अगस्त, 2021: वेदांता ग्रुप की कंपनी और मुख्य नेशनल स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने प्रेरणा सेंटरों से जेएसी/सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के लिए प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन किया।
भागबंध, सियालजोरी, चंदाहा और अल्कुशा सहित 7 प्रेरणा सेंटरों से 10 वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 110 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 85 छात्र पहले डिविज़न में और 25 छात्र दूसरे डिविज़न में पास हुए हैं।
टॉपर्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्साहित और प्रेरित करने के लिए ईएसएल ने उन्हें एंड्रोइड स्मार्टफोन दिए।
इस अवसर पर एन.एल. व्हाट्टे, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि हमारे ज़्यादातर प्रेरणा सेंटरों के छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी जीवन में सफलता हासिल करेंगे। मैं उनके उज्जवल भविष्य और अच्छे करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। समाज के प्रति ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते हम शिक्षा परियोजनाओं पर काम करना जारी रखेंगे और बच्चों को नई उंचाईयों तक पहुंचने में मदद करते रहेंगे।’
एक टॉपर विवेक कुमारा मराठा ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ‘‘जब मैं प्रेरणा के भागलपुर सेंटर के साथ जुड़ा, मुझे विश्वास था कि मैं ज़िम्मेदार हाथों में हूं, जो मुझे न सिर्फ शिक्षित करेंगे बल्कि मेरे सपनों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन भी देंगे। प्रेरणा में हर विषय को अच्छी तरह पढ़ाया जाता है, इनकी शिक्षा की गुणवत्ता अपने आप में बेजोड़ है। यहां क्विज़ जैसी नियमित गतिविधियां भी आयोजित की जाती है, ताकि हम मेहनत के लिए प्रेरित हों और अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। मैं प्रेरणा सेंटर में हर व्यक्ति के प्रति आभारी हूं। उनके सहयोग के बिना मैं यह सफलता हासिल नहीं कर सकता था।’
समारोह में 5 प्रेरणा सेंटरों से 10 छात्रों एवं उनके अभिभावकों, टीम सार्थक से 7 लोगों तथा प्रेरणा सेंटरों के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ईएसएल की सीएसआर और पीआर टीमों से 14 लोग तथा 12 स्थानीय हितधारक भी मौजूद थे, जिनमें विभिन्न गांवों के प्रमुख और प्रतिनिधि भी शामिल थे।
सार्थक सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट फाउन्डेशन के साथ साझेदारी में प्रोजेक्ट प्रेरणा की शुरूआत अक्टूबर 2020 में हुई। यह एक व्यापक शिक्षा परियोजना है, हमारे सीएसआर संचालन क्षेत्रों में समाज के सीमांत वर्गों के छात्रों को शिक्षा के एक समान एवं गुणवत्तापूर्ण अवसर प्रदान करना इसका उद्देश्य है। ये सेंटर छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करते हैं, ताकि वे सफलता की नई उंचाईयों तक पहुंच सकें।
यह परियोजना न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराती है, बल्कि उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित करती है। हर माह बच्चों के टेस्ट लिए जाते हैं, अभिभावकों के साथ बैठकें आयोजित की जाती हैं, ताकि बच्चों के परफोर्मेन्स पर निगरानी रखी जा सके।
वर्तमान में इस परियोजना के माध्यम से 14 रेमेडियल कोचिंग सेंटरों में हमारे 656 छात्र हैं। जहां निम्नलिखित सेंटरों में उन्हें शिक्षा दी जाती हैः
प्रेरणा ट्युटोरियल्स
ये रेमेडियल कक्षाएं हैं, जो 8वीं कक्षा तक के छात्रों को कोचिंग देती हैं ताकि उनकी नींव मजबूत बनाई जा सके। हमारे संचालन क्षेत्रों में ऐसे कुल 5 केन्द्र हैं।
प्रेरणा सेंटर
यहां नौंवी और दसवीं कक्षा के बच्चों को कोचिंग दी जाती है। 3 विषयों- गणित, अंग्रेज़ी और विज्ञान पर विशेष ध्यान दिया जाता है। क्योंकि ज़्यादातर छात्रों को इन्हीं विषयों में परेशान होती है। हमारे पास ऐसे 5 सेंटर हैं।
प्रेरणा ड्रॉइंग सेंटर
ये सेंटर छात्रों को रचनात्मकता के लिए प्रेरित करते हैं, उनमें एनालिटिकल एवं रीज़निंग कौशल में सुधार पर काम किया जाता है। इस परियोजना के तहत 3 केन्द्र हैं।
वेदांता ईएसएल एक्सेल 30
ये सेंटर प्रेरणा सेंटर में पढ़े उन छात्रों के लिए मददगार हैं जो सरकारी नौकरी, प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कर बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं।
By Madhu Sinha











0 टिप्पणियाँ