बच्चे के सिर में खेल - खेल में फंसा प्रेशर कुकर, डॉक्टर ने ओटी में कटर मशीन से कटवाया।
आगरा, उत्तर प्रदेश।
आगरा के लोहामंडी इलाके में खेलते बॉक्सर डेढ़ साल के एक बच्चे का सिर प्रेशर कुकर में फंस गया। सांस लेने में दिक्कत होने पर जब बच्चा रोने लगा, तब यह देखकर परिजनों का होश उड़ गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर पास के ही एस एम चैरिटेबल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर तत्काल बच्चे को ऑपरेशन थिएटर लेकर गए और पास से ही एक मैकेनिक को बुलाया गया। बच्चे के रोने और ज्यादा हिलने-डुलने के कारण 2 घंटे में कटर मशीन से कुकर को काटा गया। इसके बाद बच्चे को ऑक्सीजन भी दी गई। हालत सामान्य होने पर बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया।
Report By P. Paswan
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ