पूनम प्रसाद, प्रत्याशी वार्ड - 8 (लोयाबाद) ने कहा कि अगर हम पार्षद बने तो लोगों के घरों में खुद चल कर जाऊंगी, उन्हें मेरे घर आना नहीं पड़ेगा।
धनबाद के लोयाबाद वार्ड - 8 की प्रत्याशी पूनम प्रसाद ने कहा कि जनता ने हमें बुलाया, इस लिए मै आयी हूं। मदर टेरेशा मेरी प्रेरणा श्रोत है, उनके जीवनी पर हम चल रहे हैं। हाथरस कांड को लेकर मैंने पहली बार लोयाबाद में कैडल मार्च निकाली हूं।
उन्होंने कहा की लोयाबाद वार्ड - 8 में हम उम्मीदवार हैं, महिला उत्पीड़न, बाल मजदूरी को हम रोक लगवाएंगे। बेरोजगारों को रोजगार देना मेरा पहला मुद्दा हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम पार्षद बने तो लोगों के घरों में खुद चलकर जाऊंगी, मेरे घर पर किसी को आना नहीं पड़ेगा।
Local Editor Jharkhand P. Paswan with
Report By Mukesh Chaudhary (Loyabad, Dhanbad)
By Madhu Sinha
Related Link :--
0 टिप्पणियाँ