बोकारो के तेनुघाट डैम के 6 फाटकों से छोड़ा गया पानी।
बोकारो। बोकारो जिला तेनुघाट डैम पर पानी के दबाव को देखते हुए, 6 फाटकों को खोलने से आसपास के गांव किया गया हाय अलर्ट। सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को सचेत किया गया। तथा किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। बोकारो जिला प्रशासन पल-पल की खबर रख रही है। तेनुघाट डैम में पानी का स्तर क्षमता से अधिक 861 पॉइंट तक पहुंच गया था।
इसे लेकर 31 जुलाई के अपराहन में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने तेनुघाट डैम का निरीक्षण किया। वे डैम पर पानी का दबाव को देखा। उन्होंने कहा कि पानी और बढ़ सकता है जिसके कारण डैम के और फाटकों को भी खोला जा सकता है। इसलिए सचेत रहने की जरूरत है।
By Madhu Sinha
Related Link : --
0 टिप्पणियाँ