अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए चयनित राज्य की बेटियां फुटबॉल खिलाड़ी अनिता कुमारी व नीतू लिंडा को आज झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया।

 

अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए चयनित राज्य की बेटियां फुटबॉल खिलाड़ी अनिता कुमारी व नीतू लिंडा को आज झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने  फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया।


रांची। अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए चयनित राज्य की बेटियां फुटबॉल खिलाड़ी अनिता कुमारी व नीतू लिंडा को आज झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने  फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया तथा सबों की हौसला अफजाई की। इस दौरान श्री जायसवाल ने खिलाड़ियों के साथ कुछ क्षण फुटबॉल भी खेले। इस मौके पर फुटबॉल कोच आनंद प्रसाद गोप भी उपस्थित थे।


मालूम हो कि सभी नेशनल प्लेयर है, पूर्व में इंग्लैंड खेलने गई लड़कियों को क्वीन एलिजाबेथ ने डिनर तक अमंत्रण  किया था तथा साथ में डिनर भी किए थे। राज्य की गौरवशाली बेटियां जूनियर नेशनल आईएफए के लिए भी खेल चुकी है।

प्रोफ़ेशनल कांग्रेस ने इन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया -अनिता कुमारी, नीतू लिंडा, अंशु  कच्छप, प्रियंका कच्छप ,शीतल टोप्पो, विभा कुमारी ,प्रिया कुमारी, शीतल टोप्पो, सोनी मुंडा, नेहा कुमारी ,पुष्पा कुमारी, सरस्वती कुमारी, प्रियंका कुमारी, विनीता कुमारी, करीना कुमारी, टिंकी कुमारी।  इन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को क्लब" राइट टू किक" प्रशिक्षित कराते हैं।


प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि झारखण्ड की बेटियां हमारी गौरव है। प्रोफ़ेशनल कांग्रेस भी खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम करेगी तथा यथासंभव सहयोग भी करेगी साथ ही साथ इनके डाइट पर भी ध्यान दिया जाएगा |राज्य के खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसको लेकर सरकार पैनी नजर रख रही है। यहां के खिलाड़ियों की रफ्तार को गति देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

श्री जायसवाल ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया। वर्तमान की महागठबंधन सरकार खेल और खिलाड़ियों कि प्रोत्साहन के लिए काफी संवेदनशील है। उन्होंने राज्य सरकार के खेल विभाग से मांग किया है कि खिलाड़ियों को प्रोटिन उपलब्ध कराएं, समय समय पर किट की व्यवस्था कराएं तथा आवासीय सेंटर खोले ताकि खिलाड़ियों को लाभ मिल सके।


*श्री जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में भी महिला फुटबॉल खिलाड़ी मांड-भात खा कर फुटबॉल की प्रैक्टिस करती हैं। अगर सरकार इन खिलाड़ियों को सही दिशा, सही प्रोटीन,  अच्छी व्यवस्था दे दिया जाए तो झारखंड की खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से पूरे वर्ल्ड में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।*

 मौके पर बबलू अंसारी, अफताब बबलू,इमरान मुस्तफा, साजिद, चांद, जमील,अमरजीत सिंह ,सूरज कुमार ,पुनीत कुमार, राजीव चौरसिया, प्रेम कुमार, गौरव आनंद आदि मौजूद थे।


 By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ