RPF के जवानों ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग का किया पर्दाफाश।

RPF के जवानों ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग का किया पर्दाफाश।


पतरातू के बरकाकाना आरपीएफ के जवानों ने पांच नाबालिग लड़कियों की जिंदगी को बर्बाद होने से बचाया।

लड़कियों को ले जाने वाले व्यक्ति ने यह  स्वीकार कर लिया कि लड़कियों को वह ले जाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाला था।


 यह घटना पतरातू के बरकाकाना का है, जहाँ से बीते सोमवार को ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आया। जिसमें बरकाकाना आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर तथा उनकी टीम ने मुस्तैदी के साथ कार्य करते हुए इस गुत्थी को सुलझा लिया। यह घटना सोमवार की है जब बरकाकाना आरपीएफ को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लड़कियों के साथ एक आदमी ट्रेन में बैठकर जा रहा हैं। सूचना मिलते ही आरपीएफ बरकाकाना के जवानों ने मुस्तैदी के साथ तत्परता दिखाते हुए, नाबालिग लड़कियों के साथ उस आदमी को भी पकड़ा  और इन पांच नाबालिग लड़कियों के जिंदगी को बर्बाद होने से  बचाया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि यह पांचों लड़कियां गुमला जिले की ही रहने वाली थी। जिन्हें काम दिलाने के बहाने  दिल्ली ले जाया जा रहा था। पकड़े गए व्यक्ति ने  सख्ती से पुछताछ करने पर बताया कि वह लड़कियों को ले जाकर दिल्ली में सप्लाई करने वाला था।




By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ