झारखंड सरकार ने इस साल भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की नहीं दी मंजूरी।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने इस साल भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की मंजूरी नहीं दी। जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति ने राज्य सरकार से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी, परंतु राज्य सरकार कोरोना की वजह से इस साल भी अनुमति देने से मना कर दिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण समय-समय पर सरकार को कई कड़े कदम उठाने पड़े हैं। आज भी महामारी का खतरा चारों और मंडरा रहा है, इसी कारण ना चाहते हुए भी सभी धार्मिक स्थलों पर भी नहीं लगाए जाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है, अगर हमारा आज सुरक्षित होगा, तभी कल भी सुरक्षित रहेगा। इस महामारी में कई त्योहार आए और कई त्योहार आकर चले गए और हम लॉकडाउन के वजह से उन त्योहारों को नहीं मना पाए।
By Madhu Sinha
Related Link : --


0 टिप्पणियाँ