झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को शशि थरूर द्वारा विद लव भेजी हुई पुस्तक "द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर" भेंट स्वरूप दी।

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को शशि थरूर द्वारा विद लव भेजी हुई पुस्तक "द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर" भेंट स्वरूप दी।


रांची - ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस झारखंड की प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता जरिता लैतफलांग व झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर डॉ शशि थरूर जी के द्वारा विद लव भेजी हुई पुस्तक "द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर" भेंट स्वरूप दी। 

मुलाकात के दौरान ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस झारखंड की प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता जरिता लैतफलांग ने कहा कि आपके नेतृत्व में झारखंड राज्य कोविड संक्रमण काल के बावजूद भी विकास की गति बनाये हुए हैं। उन्होंने राज्य के अच्छे के लिये सराहना भी की। 

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल  ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व का लाभ राज्यवासियों को मिल रहा है। कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर में जिस तरीके से आपने काबू पाया है वह काफी प्रशंसनीय है।

इस दरम्यान प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस ने झारखंड हाईस्कूल प्रशिक्षित नियुक्ति-2016 में 25 प्रतिशत के परीक्षाफल प्रकाशन व नियुक्ति के संबंध में एवं  DeGs सोसाईटी में कार्यरत 332 ई-मनैजर्स के 2 वर्षों से लंबित सेवा विस्तार को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की तथा पत्र दिया, जिसे झारखंड के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुना तथा कहा कि इन दोनों विषयों पर हमारी सरकार अच्छी व निर्णायक फैसला लेगी ताकि राज्य तरक्की के दिशा में अग्रसर रहे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ