राज्य के खजाने में पड़े हैं पैसे,जनता सुविधाओं के लिये तरस रही --- दीपक प्रकाश।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर निकम्मेपन का आरोप लगाया। श्री प्रकाश प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना के तहत प्राप्त राशि को राज्य सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए खर्च नही किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार पैसे के अभाव का रोना रोती है,केंद्र सरकार पर राज्य के साथ भेदभाव का आरोप लगाती है वही दूसरी ओर राज्य के विभिन्न जिलों में हजारों करोड़ रुपये खनन फण्ड के पड़े है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खनिज उत्खनन वाले ज़िलों केलिये खनन फण्ड का विशेष प्रावधान किया जिसका सीधा लाभ उस ज़िले में रहने वाले निवासियों को मिलेगा। संबंधित ज़िलों में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क, बिजली,पानी,सिंचाई ,रोजगार सृजन पर खर्च का प्रावधान किया गया है।
कहा कि यह राज्य केलिये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि एक तरफ राज्य के खजाने में डीएमएफ के लगभग 4000करोड़ रुपये पड़े हैं दूसरी ओर राज्य में बेरोजगार हताश और निराश हैं,किसान अपने फसल के दाम के भुगतान केलिये तरस रहे, गांव में ट्रांसफार्मर नही बदले जा रहे,सड़कों की स्थिति जर्जर है,अस्पतालों में दवाइयां नही मिल रही,एम्बुलेंस के अभाव में मरीज तड़प रहे,गरीबों के आवास नही बन रहे,युवाओं को रोजगार केलिये दर दर भटकना पड़ रहा,उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी नसीब नही।
कहा कि कोविड 19 से निबटने केलिये भी केंद्र सरकार ने राज्य को जिला खनन फण्ड से सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है परंतु कोरोना संकट में भी यह सरकार गरीबों जरूरत मंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही करा सकी। जान बचाने केलिये लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में ऊँचे दर पर इलाज कराने को मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि यह सब राज्य सरकार के निकम्मेपन का परिणाम है।
श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार को विकास कार्यों से कुछ भी लेना देना नही है। यह सरकार केवल अपने परिवार का और गठबंधन के नेताओं का विकास चाहती है। राज्य सरकार के मंत्री विधायक केवल अपनी स्वार्थपूर्ति केलिये दिनरात बेचैन है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ