लूटकांड मामले में बिहार के बांका पुलिस हँसडीहा, दुमका पहुँची।
बिहार के बांका जिले के जयपुर थाने की पुलिस मंगलवार को एक लूटकांड के आरोपी युवक को गिरफ्तार करने हँसडीहा पहुँची। जहां बुधवार को आरोपी युवक के ससुराल हँसडीहा थाना क्षेत्र स्थित बबनखेता गांव से गिरफ्तार कर अपने ले गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त जयपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी बबलू कुमार यादव हैं।
जो वर्तमान में अपने ससुराल बबनखेता में रह रहा था।
बताया गया की इसी वर्ष फरवरी महीने में बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पतसर गांव निवासी फुलेश्वर यादव के बाइक, पर्स सहित मोबाईल छिनतई कर फरार हो गया था। इस घटना को अंजाम अपराधियों ने 2 फरवरी को जयपुर थाना क्षेत्र के कानिवेल गांव के समीप तब दिया जब फुलेश्वर अपने गांव पतसर से ससुराल करमाटांड़ जा रहा था। फुलेश्वर के शिकायत पर जयपुर थाने की पुलिस तीन अज्ञात युवक के उपर प्राथमिकी दर्ज की थी। अनुसंधान के क्रम में मोबाईल ट्रेकिंग के जरिये पता चला कि आरोपी युवक हँसडीहा थाना क्षेत्र के बबनखेता गांव में रह रहा हैं। जिसके बाद
जयपुर पुलिस मंगलवार को ही हँसडीहा पहुँच आरोपी युवक की तलाश में जुट गई।
बुधवार दोपहर हँसडीहा पुलिस की मदद से आरोपी युवक को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने घटना में उपयोग किये हुये ब्लू कलर की हीरो ग्लेमर बाइक, व लुटे हुये मोबाईल को आरोपी युवक के पास से बरामद कर लिया हैं।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ