अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार ।
अपराधियो की खैर नही ,चलता रहेगा ऑपरेशन क्लीन - थाना प्रभारी आकृष्ट अमन।
दुमका जिला के हँसडीहा थाना क्षेत्र के सिहनी गाँव से सटे जंगल मे अपराध की योजना बनाते थाना क्षेत्र के ही मुकद्दर अंसारी और मनोज यादव को हँसडीहा पुलिस ने गिरफ्तार किया । वही घटना की जानकारी देते हुवे हँसडीहा थाना के प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बनियारा के सिहनी जंगल मे दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है । वहीं इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय दुमका को दी गयी । अधीक्षक महोदय के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे पुलिस उपाधीक्षक बिजय कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित कर जंगल से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
छपामारी टीम में शामिल थे --
पुलिस उपाधीक्षक बिजय कुमार,पुलिस निरिक्षक सुमन कुमार ,
थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ,उत्तम पासवान ,मधुसूदन राय ,
मंटू कुमार ,नारायण किस्कु , महेंद्र मुर्मू ।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link :. ---

0 टिप्पणियाँ