जैसेक्स ब्लड के मुद्दें पर गंभीरता-संवेदनशीलता दिखाएं:--संयुक्त रक्तदान संगठन ।
राजधानी रांची के छह रक्तदान संगठनों ने आज परियोजना निदेशक,जैसेक्स(झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाईटी) कार्यालय रांची में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 10 सूत्री मांगों भरा स्मार पत्र के साथ मिला.
लहू बोलेगा(जनस्वास्थ्य पर कार्यरत,सामाजिक संगठन),गुरुनानक सेवा जत्था,रक्तदान-महादान, ख़ालसा मेहर,ब्लड कनेक्ट,राश्मा जैसे राजधानी रांची के सक्रिय रक्तदान संगठनों ने परियोजना निदेशक,श्री डॉ भुवनेश प्रताप सिंह(आईएएस) के साथ एक घंटे चली वार्ता में रक्तदान संगठनों द्वारा मांगों पर असंवेदनशीलता-गैरजिम्मेदाराना रवैये सहित ब्लड से संबंधित मुद्दों पर मैं ऑथोरिटी नही हूं एव रक्तदान संगठनों की फ़ज़ीहत करते पेश आएं.
10 सूत्री मांगों में एक में भी कार्रवाई के लिए अपनी सहमति नही जताई.
परियोजना निदेशक के इस असंवेदनशील- गैरजिम्मेदार रवैये से रक्तदान संगठनों ने दुख और निंदा की है.इस तरह के असंवेदनशील अधिकारी से झारखंड सरकार के प्राथमिक स्तर के मुद्दें स्वास्थ्य सहित ब्लड की फ़ज़ीहत एव सरकार को बदनाम करने जैसा प्रतीत होता है,उसपर से हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान हेमंत सोरेन महोदय ख़ुद रक्तदाता है और इस तरह का नकारात्मक मैसेज़ ब्लड-स्वास्थ्य के प्रति नकारात्मक छवि देता है.
माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय एव माननीय मुख्यमंत्री महोदय झारखंड से आग्रह है कि ब्लड से संबंधित मुद्दों पर गंभीर पहल किया जाए एव जैसेक्स एव ब्लड से संबंधित पदाधिकारियों को संवेदनशील कर उचित आदेश दिया जाए।
रक्तदान संगठन माननीय मंत्री,मुख्यमंत्री से जल्द मिलेगा एव जरूरत पर रक्तदान संगठन झारखंड हाइकोर्ट भी पहुचेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में लहू बोलेगा के नदीम खान, गुरुनानक सेवा जत्था के सूरज झंडाई, रक्तदान-महादान के रंजन कुमार,ख़ालसा मेहर के जयंत मुंजाल,ब्लड कनेक्ट के आदर्श,राश्मा के अरुण शर्मा उपस्थित थे।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ