तालाब में तैरती मिली दो दिन से लापता व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस।

 तालाब में तैरती मिली दो दिन से लापता व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस।



सरायकेला के कांड्रा थाना अंतर्गत तालाब में व्यक्ति की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. लाश की पहचान गांव के गुलिया उर्फ सेता बेसरा  उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है, दो दिन से घर से लापता था ।



 इस दौरान परिवार वालों ने सभी जगह  व्यक्ति को तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसी क्रम में गुरुवार को गांव  के ही  रघुनाथपुर तालाब में उसकी लाश मिलने से पूरा परिवार सकते में है।



जानकारी के अनुसार व्यक्ति  गुलिया उर्फ  सेता बेसरा का दो लड़का और चार लड़की है एक लड़की की शादी दो महीने पहले हुई थी । 



फिलहाल, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर धर्मराज कुमार,सब इंस्पेक्टर अमित कुमार,  सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार और पुलिस बल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा और जांच-पड़ताल शुरू की ।



 इधर, मामले में गांव के सभी लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी  है. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. 





Report By --- Rupesh Kumar


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ