जलनिकासी में प्रशासनिक कोताही को देख माले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से नाला चीरकर जलनिकासी शुरू किया।

जलनिकासी में प्रशासनिक कोताही को देख माले कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से नाला चीरकर जलनिकासी शुरू किया।





जनता को साथ लेकर हर असंभव काम को बनाया जा सकता संभव- आशिफ होदा।

माले जन सरोकार के कार्य हेतु आगे बढ़ती रहेगी- नौशाद तौहीदी।


ताजपुर, 10 जुलाई "21

  समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड के शाहपुर बधौनी पंचायत के वार्ड- 3 में राम टोला से पोखर तक जलजमाव से परेशान ग्रामीणों के सहयोग से भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जेसीबी बुलाकर, बांस, कुदाल, टोकरी के साथ खुद नाले की उड़ाही कर जलनिकासी शुरू कराया. इस वार्ड के दर्जनों घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया था. जलनिकासी से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।


मौके पर माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य आशिफ होदा, पंसस नौशाद तौहीदी, मुजफ्फर इमाम, मो० हिबजुर रहमान, मो० मिन्टू मो० शमी, मो० दुलारे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


   इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि माले नीतीश सरकार के प्रशासन लापरवाह है। जनता की समस्या से उसे कोई लेना- देना नहीं है। जनता मरती है तो मरे वाली प्रशासन को सबक सीखाना जरूरी है. इसके खिलाफ माले आंदोलन चलाएगी लेकिन जनता चाह ले तो सब संभव है। 


भाकपा माले जनता के सुख- दुख में हमेशा साथ रहती है. प्रशासन का इंतजार करने से बेहतर है जनता को साथ लेकर समस्या का समाधान करना. माले नेता ने कहा कि जलनिकासी के सवाल पर रविवार को 11-30 बजे से मोतीपुर खैनी गोदाम पर आहूत सर्वदलीय जन कन्वेंशन में ताजपुर वासी भाग लेकर सफल बनाएं।



रिपोर्टर : -  मोहम्मद सिराज (समस्तीपुर, बिहार)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ