घोषित महामारी का ईलाज न्यायालय के फटकार से ,राज्य सरकार के लिये शर्मनाक -----दीपक प्रकाश।

घोषित महामारी का ईलाज न्यायालय के फटकार से ,राज्य सरकार के लिये शर्मनाक -----दीपक प्रकाश।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने दबाव में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित तो कर दिया परंतु उसके नियमो के अनुपालन के लिये माननीय न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।

कहा कि यह सरकार के लिये शर्म की बात है।

श्री प्रकाश रिम्स में इलाजरत ब्लैक फंगस से ग्रसित गिरिडीह ज़िला निवासी उषा देवी के न्यायालयके  पहल पर हुए ऑपरेशन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सस्ती लोकप्रियता केलिये फैसले तो लेती है परंतु उसका अनुपालन कराना भूल जाती है।

आज राज्य की जनता को उनके बुनियादी सुविधाओं केलिये न्यायालय की शरण मे जाने को मजबूर होना पड़  रहा।

कहा कि सभी कार्यों में न्याय दिलाने केलिये माननीय न्यायालय को फटकार लगानी पड़ रही है।

कहा कि सरकार में शामिल सहयोगी दलों को भी केवल अपने पद,प्रतिष्ठा,कुर्सी की चिंता सता रही,उन्हें राज्य की जनता के समस्याओं के समाधान में कोई रुचि नही है।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ