आज राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में बाबू जगजीवन राम जी की 35 वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने जगजीवन राम जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने दलितों का मार्गदर्शन किया । और दलितों के लिए एक मिसाल बने। उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान की खुशी हाली का रास्ता गांव के खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है।
मुख्य प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा की बाबू जगजीवन राम आजादी की लड़ाई के साथ साथ सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई लड़ी। उन्होंने खेतिहर मजदूर सभा और भारतीय दलित वर्ग संघ का गठन किया। जगजीवन बाबू ।अनेक पदों पर रहते हुए जनता की सेवा की और दलितों के लिए मिसाल कायम किया।
इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव, मीडिया प्रभारी अंजल किशोर, मनोज, सुरेंद्र प्रसाद कार्यालय प्रभारी शतरूपा पांडे इत्यादि मौजूद थे।
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ