मिस एशिया कोलकाता 2021 बेस्ट स्माइल एवं बेस्ट पर्सनैलिटी का खिताब जीतने वाली हजारीबाग की तनुप्रिया का किया गया स्वागत।

मिस एशिया कोलकाता 2021 बेस्ट स्माइल एवं बेस्ट पर्सनैलिटी का खिताब जीतने वाली हजारीबाग की तनुप्रिया का किया गया स्वागत।


हजारीबाग डीएवी पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा एवं मिस एशिया कोलकाता 2021की बेस्ट स्माइल एवं बेस्ट पर्सनालिटी का खिताब जीतने वाली तनुप्रिया का भव्य स्वागत किया गया। 



इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार ने स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए तनुप्रिया को सम्मानित किया। स्कूल के प्राचार्य  अशोक कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सुंदरता के साथ-साथ कुशाग्र बुद्धि एवं प्रत्युतपन्नमतित्व का भी परिचय देना होता है। तनुप्रिया स्कूली जीवन से ही होनहार रही और उसमें शुरु से वाक्पटुता के गुण मौज़ूद थे। 


तनुप्रिया ने कहा कि उसे शुरू से ही अपने माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दया, करुणा, प्रेम, सहिष्णुता, सहजता एवं विनम्रता जैसे मानवीय गुण संस्कारतः विकसित किए जाते रहे थे। तथा आंतरिक सुंदरता के लिए ये सभी गुण ज़रुरी हैं। बनावटीपन से दूर सहज सुंदरता निश्छल मुस्कान से छलकती है, शायद यही कारण है कि उसे बेस्ट स्माइल का खिताब मिल पाया। उसने स्कूल के छात्र-छात्राओं से कहा कि पढ़ाई  बेहद जरूरी है और सबसे पहले वह अपनी उच्चतर शिक्षा पूरी करेगी। 





By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ