पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी अपने ही पति की हत्या की साजिश।



पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी अपने ही पति की हत्या की साजिश।

पतरातू--जीआरपी बरकाकाना ने पतरातू डीजल शेड कर्मी रविंद्र सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, गुरुवार को जीआरपी बरकाकाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी मंगल देव उरांव ने बताया कि मृतक रविंद्र सिंह की पत्नी मीरा देवी ने प्रेमी संदीप सिंह उर्फ (गणेश सिंह) के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि पत्नी मीरा देवी ने प्रेमी उरीमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गरसुल्ला  निवासी संदीप सिंह उर्फ गणेश सिंह को रविंद्र सिंह को रास्ते से हटाने के लिए कहा, इसके बाद संदीप सिंह ने अपने गांव के ही रोशन सिंह से मिला। इसके बाद संदीप सिंह ने कॉल कांफ्रेंस के माध्यम से मीरा की बात रोशन सिंह से करवाई इस दौरान संदीप सिंह ने रविंद्र सिंह की हत्या के लिए 3 लाख रुपए की डिमांड की । जिसे मीरा देवी देने को तैयार हो गई। षड्यंत्र के तहत मीरा देवी ने पतरातू ब्लॉक मोड़ के पास अपने पति रविंद्र सिंह की पहचान करा दी। घटना के दिन संदीप सिंह ने रविंद्र सिंह को दारू लेकर डीजल शेड क्षेत्र में बुलाया। उसके बाद रेलवे क्रॉसिंग के पास संदीप सिंह,रोशन सिंह और रविंद्र सिंह  तीनों ने मिलकर दारू पिया, उसके बाद आरोपी संदीप सिंह, रोशन सिंह और रविंद्र सिंह एक ही गाड़ी में तीनों बैठकर पतरातू डीजल शेड की ओर जाने के क्रम में रविंद्र सिंह पेशाब के लिए मोटरसाइकिल रोककर पास की झाड़ियों के समीप गया, इसी समय संदीप सिंह ने  मोटरसाइकिल की क्लच तार को तोड़कर अपने हाथ में रख लिया, जैसे ही रविंद्र सिंह मोटरसाइकिल पर बैठा क्लच तार से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद झाड़ी में उसके शव को रखकर पत्थर से कुचल दिया और मौके से फरार हो गया, जीआरपी बरकाकाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलुओं की बारीकी से जांच की। मृतक रविंद्र सिंह के मोबाइल के माध्यम से पुलिस हत्यारों तक पहुंची । जीआरपी बरकाकाना ने आरोपी मीरा देवी संदीप सिंह रोशन सिंह को गिरफ्तार कर डाल्टनगंज जेल भेज दिया


पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद रोशन सिंह रांची पुंदाग भाग गया था। मोबाइल ट्रेस के आधार पर रोशन सिंह शक के घेरे में आया। उसके बाद पुलिस रोशन सिंह को रांची पुनदाग से पकड़कर बरकाकाना जीआरपी थाना लाया। काफी पूछताछ करने के बाद रोशन सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रोशन सिंह के निशानदेही पर छापा मारकर रविंद्र सिंह का मोबाइल सयाल मोड़ से बरामद किया मोबाइल पत्थरों में छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने मृतक रविंद्र सिंह की मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला था जिसमें कई अहम सुराग मिला था रोशन सिंह को गिरफ्तारी के बाद रोशन सिंह के निशानदेही पर गणेश सिंह और मीरा देवी को पकड़ा गया अंत में तीनों ने कबूल कर लिया कि उन लोगो ने ही मिलकर रविंद्र सिंह की हत्या की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ