माले विधायकों ने ट्रिपल मर्डर आधारपुर कांड के परिजनों से मिलकर शोक- संवेदना व्यक्त किए।

  माले विधायकों ने ट्रिपल मर्डर आधारपुर कांड के परिजनों से मिलकर शोक- संवेदना व्यक्त किए।



घटना के तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो- मनोज मंजिल।

 पुलिस की मौजूदगी में विभत्व घटना का अंजाम देना चिंतनीय- वीरेंद्र गुप्ता।



ताजपुर, 29 जून '21

  समस्तीपुर जिले के चर्चित ट्रिपल मर्डर कांड आधारपुर का मंगलवार को दौरा कर भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल, विधायक वीरेंद्र गुप्ता आदि ने श्रवण हत्या स्थल, विवादित नाला स्थल, आगलगी स्थल आदि का निरिक्षण करने के बाद मृतक श्रवण राय, मृतिका सनोवर खातुन, मृतक मो० अनवर के परिजनों से मिलकर शोक- संवेदना व्यक्त किया। 



मौके पर इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सुरज कुमार सिंह, राज्य उपाध्यक्ष आफताब आलम, राज्य प्रवक्ता असलम रहमानी, माले जिला कमिटी सदस्य बंदना सिंह, दिनेश कुमार, अमित कुमार, उपेंद्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, आशिफ होदा, राम कुमार,समेत आफताब अहमद, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहिदी, मो० एजाज आदि मौजूद थे.

  भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल ने इतनी विभस्त्व घटना के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन पर भाजपा- जदयू के ईशारे पर काम करने का आरोप लगाया।



  माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में साजिश के तहत उकसाया गया भीड़ ने मो० अनवर एवं सनोवर खातुन को अर्धनग्न कर पीट- पीटकर हत्या कर दी। इससे राज्य सरकार के साथ पुलिस का अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा भी उजागर हुआ है। ऐपवा जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने दोनों एफआईआर के अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।



   विदित हो की विधायकों द्वारा की गई घटना की जांच रिपोर्ट माले विधायकों द्वारा माले राज्य कमिटी समेत विधायक दल को सुपूर्द किया जाएगा। फिर इसका विश्लेषण कर विभिन्न फोरम में मामले को उठाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ आगे से ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रयत्न किया जाएगा।


Report By - Rupesh Kumar


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ