रंगदारी नहीं देने पर रेलवे ठेकेदार अशोक पासवान पर तीन अपराधियों ने चलाई गोली, बाल बाल बचे।

 

रंगदारी नहीं देने पर रेलवे ठेकेदार अशोक पासवान पर तीन अपराधियों ने चलाई गोली, बाल बाल बचे।



जब अपराधी फायरिंग कर भाग रहे थे, तब उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तथा तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।



पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल और एक देसी कट्टा  के साथ भरी हुइ मैगज़ीन बरामद किए।




गंभीर हालत में तीनों अपराधियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 



रामगढ़ जिला के पचरा निवासी ठेकेदार अशोक पासवान से अपराधियों द्वारा कुछ दिनों से रंगदारी मांगा जा रहा था। लेकिन अशोक पासवान ने रंगदारी नहीं दिया, जिसके कारण घात लगाकर अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।गोली चला कर भागने के दौरान बलकुदरा ओवरब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर तीनों अपराधी घायल हो गए। जिसमें एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। अपने बारे में बताते हुए अशोक पासवान ने कहा कि गोली चलाने के बाद जब मुझे गोली नहीं लगी तो मैं सीधा भाग कर घुटवा थाना पहुंचकर सारी घटना पुलिस को बता दिया। जिसके बाद घुटवा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की सूचना की खबर बासल थाना को दी गई। मौके पर  घुटवा थाना और बासल थाना प्रभारी  सदल बल पहुंचकर उस घटना की बारीकी से जांच किए और वहां से हथियार और मैगजीन बरामद किए। वही  बासल थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने पत्रकारों से कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हमने तीनों अपराधियों को धर दबोचा और अभी जांच चल रही है।  फिलहाल हमें यह मैगजीन, देशी कट्ठा और मैगज़ीन बरामद हुआ है। 



 अभी का हालात ऐसा हो गया है की रंगदारी नहीं देने पर एक इंसान की जान लेने की कोशिश करते हैं,क्या किसी की जान की कोई कीमत नहीं, आखिर क्यों अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ रहा है। इसे गंभीरता से हम लोगों को विचार करने की जरूरत है।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ