धनबाद के भूली मोड़ लोहा गोदाम में आर पी एफ की छापेमरी,चार लोग हुए गिरफ्तार....।

धनबाद के भूली मोड़ लोहा गोदाम में आर पी एफ की छापेमरी,चार लोग हुए गिरफ्तार....।

झारखंड राज्य के धनबाद जिले के भूली मोड़ रेलवे लाइन के पास जावेद व दीपक के लोहा गोदाम में आर पी एफ के द्वारा छापेमरी की गई।

इस छापेमरी में रेलवे पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमे दो लोगो को रेलवे ट्रेन में लगे बेशीन के साथ पकड़ा है। आर पी एफ (रेलवे पुलिस फोर्स) की टीम ने गोदाम संचालक को भी पूछ ताछ के लिए ले गई है।



यह छापेमरी के एन सिंह के नेतृत्व में की गई है। हमें मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है, छापेमारी के दौरान रेल का बेसिन बरामद हुआ। तथा आगे की कार्यवाही अभी भी जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ