सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज झारखंड के वीरों को नमन कर अंग्रेजों के शासनकाल से भारत सरकार की तुलना की।

 आज केन्द्रीय महासचिव,सह प्रवक्ता (जेएमएम), श्री सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ 166 साल पूर्व झारखंड के धरती से पहला सशस्त्र विद्रोह हुआ था, जिसको हम लोग 'हुल उलगुलान' के नाम से जानते हैं। उस संथाल हूल के महानायक सिन्द्वो, कान्हो, चांद, भैरव, फूलो- झानो का आज महान शहादत दिवस है ।पूरी राज्य की जनता देश के आदिवासी, मूलवासी,दलित शोषित समाज के करोड़ों लोगों के प्रतीक पुरुष को नमन करते हैं।




हम लोगों ने ब्रिटिश हुकूमत की जो अत्याचार देखा उसके खिलाफ जो यहां के लोगों ने संघर्ष किया था वह एक नई दिशा को ओर ले गया और आज जो भी हुक्मरान हैं उनके द्वारा भी इस राज्य का जिस प्रकार व्यवहार किया जा रहा है चाहे हम उसको हूल कहें,उलगुलान कहे, यह संघर्ष हमारा आज भी जारी है।


By Madhu Sinha



Related Link :----


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ