आजसू नेता ने पतरातू वीडीयो को धमकाया...!


 पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक ने पत्रकारों के सामने इस बात का खुलासा किया कि शनिवार को भुरकुंडा  निवासी आजसू नेता विश्वरंजन सिन्हा के द्वारा बीडीओ ऑफिस में आकर बेवजह हंगामा किया। उनके साथ दुर्व्यवहार किया, साथ ही प्रखंड ऑफिस के कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की । 
         
     
     
                  बीडीओ - देेेवदत पाठक

 देवदत्त पाठक ने बताया कि मैं अपने कर्मियों के साथ कोविड मीटिंग कर रहा था इसी बीच विश्वरंजन सिन्हा एवं उनके दोस्त उनके ऑफिस में बिना इजाजत के पहुंचे और हल्ला करते हुए मेरे साथ दुर्व्यवहार किया तथा मेरे कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की। उनके लाख मना करने के बाबजूद भी वह नही माने और अपनी राजनीतिक धौंस दिखाने का प्रयास करते हुए गाली- गलोज की। बीडीओ ने कहा कि इस बात से वह काफी आहत हैं। उन्हें बहुत दुःख पहुंचा है।

                  सीओ - शिवशंंकर पांडे
 
पतरातू सीओ शिव शंकर पांडे ने भी कहा कि इस तरह से प्रखंड ऑफिस में घुस कर प्रखंड कर्मियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अभद्र और अनुचित व्यवहार करना तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना बिल्कुल ही अशोभनीय है। ऐसे व्यक्ति,जो भी यहां आते हैं, उन्हें अपनी शालीनता का परिचय देना चाहिए। नहीं तो उन पर दंडात्मक कदम उठाते हुए, उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ