बोकारो के चंदनकियारी के करमाटांड गांव के एक युवक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।


बोकारो के चंदनकियारी के करमाटांड गांव के एक युवक ने  बंद कमरे  में फांसी लगाकर  खुदकुशी कर ली।

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के बनगोडिया ओपी क्षेत्र के करमाटांड टोला निवासी अश्तीक झा के 19 वर्षिय पुत्र राज कुमार झा ने बीते रात पंखे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली । 
जब पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिली तब बनगोडिया ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच गए। घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिए। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजनों द्वारा यूडी केश दर्ज कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार बताया  जा रहा है कि राज कुमार झा हर रोज की तरह कल रात भी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गए थें। उसके बाद सुबह नहीं उठने पर परिजनों ने आवाज लगाई। लेकिन अन्दर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके कारण परिजनो ने दरवाजा को तोड़ दिया। तोड़कर कमरे में देखा तो पाया कि कपड़े के  सहारे राजकुमार झा पंखा पर लटका हुआ था। तत्काल परिजनों ने ग्रामीण व पुलिस को सूचना दिया गया।  मौके पर ग्रामीण और पुलिस दोनों पहुंच गई। ईधर बनगोडिया ओपी पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बनगोडिया ओपी पुलिस ने यूडी केश दर्ज कर लिया तथा छानबीन में जूट गई।उधर परिजनों का भी रो-रो कर बूरा हाल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ