आज हूल दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस साहेबगंज जिला अध्यक्ष एकलाख नदीम के नेतृत्व में सिदो-कान्हू स्टेडियम साहेबगंज में स्थित सिदो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ़ आदिवासी भाइयों द्वारा प्रथम विद्रोह के अवसर पर मनाये जाने वाले 'हूल क्रांति दिवस' की राज्यवासियों तथा देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
हूल क्रांति में शहीद हुए सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो सहित समस्त वीर आदिवासी क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि दिया तथा कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के जुल्म,शोषण,अत्याचार के विरुद्ध बिगुल फूंका और संघर्ष कर वीरगति को प्राप्त किया। देश उनकी वीरता को हमेशा याद रखेगा।
इस अवसर पर उनके साथ युवा कांग्रेस के आदित्य ओझा नगर अध्यक्ष,साकिर एकबाल जिला महासचिव,अजफर खान उपाध्यक्ष राजमहल विधानसभा,आशुतोष कुमार यादव,साकिब अंसारी,मोहम्मद मोनू,राजा ओझा,उमेश मंडल ऋषि कुमार शामिल हुए।
अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का प्रतीक हूल दिवस पर शहीदों की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण।
साहिबगंज अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का प्रतीक 'हूल दिवस' पर आज सिद्धू कान्हू चांद भैरव फूलों झानो के प्रतिमा पर राजमहल सांसद विजय हांसदा,उपायुक्त रामनिवास यादव, विधायक प्रतिनिधि बरहेट एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान पंच कटिया स्थित सिद्धू कान्हू के बलिदान स्थल पर माननीय सांसद, उपायुक्त एवं अन्य लोगों ने पंच कटिया स्थित क्रांति पर सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं क्रांति स्थल की परिक्रमा करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित अर्पित करते हुए बलिदानियों को नमन किया।
ज्ञात हो कि पंच कटिया स्थित यह क्रांति स्थल सिद्धू कानू के बलिदान स्थल के रूप में याद किया जाता है, जहां अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह करने के कारण अंग्रेजों ने सिद्धू कान्हू को क्रांति स्थल पर स्थित पेड़ से लटका कर फांसी की सजा दी थी।
सिद्धू कान्हू पार्क में भी किया गया माल्यार्पण एवं वंसजो से मुलाक़ात*
पंच कटिया में माल्यार्पण के पश्चात माननीय सांसद,उपायुक्त तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सिद्धू कान्हू पार्क में स्थित सिद्धू कानू एवं चांद भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।
इस दौरान सभी लोगों ने भारत के अंग्रेज़ो के खिलाफ विद्रोह विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले सभी वीर शहीदों की शहादत को याद किया।
इस दौरान सभी गणमान्य लोगों ने भोगना डीह स्थित सिद्धू कान्हू के निवास स्थान पर उनके वंशजों से मुलाकात की। माननीय सांसद, उपायुक्त तथा सभी पदाधिकारियों ने सिद्धू कान्हू के घर पर लगे सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान माननीय सांसद उपायुक्त विधायक प्रतिनिधि ने वंशजों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया।
इसी क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि बरहेट स्थित भोगनाडीह गांव में लोगों ने बड़े पैमाने पर कोविड-19 संक्रमम से सुरक्षा हेतु अपना टीकाकरण करवाया है। इसमें सिद्धू कान्हू के वंशजों ने अपना टीकाकरण करवा कर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है,साथ ही सभी लोगों के सहयोग से गांव में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरणा भी मिली है।
इसी क्रम में टीकाकरण की उपलब्धि के कारण सिद्धू कान्हू के वंशजों को माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में उपायुक्त श्री यादव ने जिला प्रशासन की ओर से 05 एल0ई0डी0 टीवी प्रदान किया।
माननीय सांसद ने लोगों से की वैक्सीन लेने की अपील
*हूल दिवस पर शहादत को याद करते हुए राजमहल सांसद विजय हांसदा ने लोगों से मुखातिब होते हुए कहां की भोगनाडीह की यह जमीन उन वीर शहीदों की है जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर अपने लोगों के लिए आवाज उठाई थी। आज के दिन ही वीर शहीद सिद्धू कान्हू को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दी थी जो विद्रोह का प्रतीक बन गया।*
*उन्होंने कहा कि उसी क्रांति को याद कर हम सभी लोग कोरोना संक्रमण से लड़ाई के खिलाफ भी विद्रोह का बिगुल फूंके और इसमें जरूरी है कि हम सभी कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए अपना टीकाकरण करवाएं।*
उन्होंने लोगों से अपील की कोविड-19 टीके के खिलाफ किसी भी अफवाह हो में ना आए यह पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए अपना एवं अपने परिवार का टीकाकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करवाएं। इससे न सिर्फ आप बल्कि आपका परिवार और आपका समाज सभी सुरक्षित रह सकेगा।
*कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद के अलावे उपायुक्त रामनिवास यादव, विधायक प्रतिनिधि बरहेट पंकज मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज हेमंत सती, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश झा, जिला नजारत उप समाहर्ता संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, पुलिस के आला अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्टर-- बिट्टू कुमार, (साहिबगंज, झारखंड)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ