LATEHAR : लातेहार में अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क किनारे लगे ठेला–सब्जी दुकानों को हटाया गया ।

LATEHAR : लातेहार में अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क किनारे लगे ठेला–सब्जी दुकानों को हटाया गया  । 

लातेहार, झारखंड ।

नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन के डुर्वा इलाके में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण, लगातार लगने वाले जाम और संभावित सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से नगर पंचायत प्रशासन द्वारा संचालित किया गया।

अभियान के दौरान सड़क के किनारे अतिक्रमण कर ठेला, सब्जी एवं अन्य अस्थायी दुकानों के माध्यम से व्यापार कर रहे लोगों को हटाया गया। प्रशासन की ओर से संबंधित दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि भविष्य में सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का ठेला या अस्थायी दुकान न लगाएं। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके और शहर को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके।

अभियान के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस बल के जवानों के साथ कनीय अभियंता एवं नगर प्रबंधक भी मौके पर उपस्थित रहे। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए अभियान के समय अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपने ठेला और सामग्री हटा ली। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की और इसे शहर हित में आवश्यक बताया।





Report By Rahul Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ