LATEHAR : हाइवा की चपेट में आने से बालेश्वर उरांव गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर ।
लातेहार, झारखंड ।
सदर थाना क्षेत्र के मुरूप गांव के नदी टोला में तुबेद कोल माइंस साइडिंग के पास तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से 55 वर्षीय बालेश्वर उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल लातेहार पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि दुर्घटना में उनके एक पैर में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है।
Report By Ram Kumar(Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ