LATEHAR : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है।

LATEHAR : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। 


लातेहार, झारखंड  ‌। 

 आज दिनांक 22-01-2026 दिन गुरुवार को चंदवा थाना क्षेत्र एवं बालूमाथ थाना क्षेत्र के मक़ईयाटांड पुलिस पिकेट के  पास जिला परिवहन पदाधिकारी लातेहार श्री उमेश मंडल एवं मोटरयान निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा संबंधित पैंपलेट्स का वितरण, एक्स्ट्रा लाइट हटाने की कारवाई, रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ के तहत सुरक्षा टेप इंस्टालेशन, ओवरलोड के बिरुद्ध कारवाई की गयी 


इस दौरान  सड़क सुरक्षा संबंधित पैंपलेट्स का वितरण पम्पलेट देकर लोगों को घूम-घूम कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जानकारी का अभाव न रहे एवं वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी  ने आमजनों से अपील किया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करें ‌‌। 


मोटरसाइकिल चलते समय हेलमेट आवश्य पहने वहीं चार पहिया या उससे अधिक के वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने समेत अन्य सभी यातायात नियमों का पालन करें। जिससे सड़क दुर्घटना जैसी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। आम जनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है | एवम साथ ही पैंपलेट्स का वितरण भी किया जा रहा है | 


कुल वाहन जाँच- 134

कुल चालान-24

कुल फाइन राशि-1,23,000/

कुल जप्त वाहन- 1


 





Report By Rahul Kumar ( Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ