LATEHAR : सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में संस्कृति दर्शन कार्यक्रम का आयोजन।
लातेहार, झारखंड।धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में गुरुवार को विद्या भारती के पाँच आधारभूत विषयों में से एक नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के अंतर्गत संस्कृति दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत प्री-नर्सरी एवं कक्षा उदय के कुल 40 भैया-बहनों को बानपुर स्थित श्री संकट मोचन भवानी मंदिर में दर्शन कराया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने मंदिर परिसर में स्थापित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग, बजरंगबली की मूर्ति तथा माँ दुर्गा की मूर्ति के दर्शन किए और उनके धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंदिर के पुरोहित अंकित कुमार उपाध्याय द्वारा सभी भैया-बहनों को सर्वप्रथम तिलक लगाया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया।पूरा कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी, रूबी कुमारी सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ