LATEHAR : डीवीसी दुबेद कोयला खान में सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन।
लातेहार, झारखंड।दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), तुबेद कोयला खान में 68 वां सुरक्षा सप्ताह 2025 का आयोजन पूरे उत्साह और जागरूकता के साथ किया गया। इस सप्ताह का उद्देश्य कर्मचारियों, अधिकारियों के बीच सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम को प्राथमिकता देना रहा।
माइंस सेफ्टी वीक (जिसे एनुअल माइंस सेफ्टी वीक / मेटैलिफ़ेरस माइंस सेफ्टी वीक भी कहा जाता है) भारत के माइनिंग सेक्टर में हर साल मनाया जाने वाला एक इवेंट है। जिसका मकसद खदान मजदूरों और मैनेजमेंट के बीच सेफ्टी जागरूकता, दुर्घटनाओं की रोकथाम और ऑक्यूपेशनल हेल्थ को बढ़ावा देना है। इसे भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (DGMS) द्वारा आयोजित किया जाता है।
अतिथि के रूप में सीसीएल मगध के अधिकारियों द्वारा तुबेद कोयला खान का निरिक्षण किया गया I इस कार्यक्रम में एस. सत्यनारायण -परियोजना अधिकारी/जीएम(एम)-टीम लीडर,अशोक कुमार, आईएसओ सीसीएल, डी.के.ओझा- प्रबंधक, जॉर्ज लोंगा -पीई (ई एंड एम),अनोज कुमार बर्नवाल -पीई(एक्स),लालचंद महतो-कोलियरी सर्वेयर, सूरज तिवारी-एमआई(एम), सुजीत कुमार -एमआई(एली), राहुल सिंह- एमआई (मैकेनिकल), समेत कई लोग मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ