NEW DELHI : वेदांता का कारोबार विभाजन मार्च 2026 तक होगा पूरा
पांच स्वतंत्र, सूचीबद्ध कंपनियों का होगा गठन: अनिल अग्रवाल
नई दिल्ली
खनन से लेकर धातु क्षेत्र तक विविध कारोबारों में सक्रिय वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने कहा है कि कंपनी के विभिन्न कारोबारों का विभाजन मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद वेदांता से पांच स्वतंत्र, सूचीबद्ध और विशेष क्षेत्र आधारित कंपनियां अस्तित्व में आएंगी।
पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में श्री अग्रवाल ने कहा कि यह कारोबार विभाजन वेदांता के प्रत्येक व्यवसाय को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ने का अवसर देगा और हर नवगठित कंपनी में अपनी मूल कंपनी के बराबर बनने की पूरी क्षमता होगी।
उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल संचालन में पारदर्शिता और फोकस बढ़ेगा, बल्कि निवेशकों और अन्य हितधारकों के लिए भी दीर्घकालिक मूल्य सृजन सुनिश्चित होगा। प्रत्येक कंपनी अपने-अपने क्षेत्र में रणनीतिक रूप से विस्तार कर सकेगी और तेज़ विकास की दिशा में आगे बढ़ेगी।
वेदांता का यह निर्णय भारत के औद्योगिक और खनन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है, जो कंपनी के भविष्य के विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को और सशक्त बनाएगा।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ