LATEHAR : सड़क सुरक्षा व राजस्व बढ़ाने को परिवहन विभाग की कार्रवाई, 69 हजार की वसूली।
लातेहार, झारखंड ।उपायुक्त के आदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व में सोमवार को जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं राजस्व प्राप्ति के उद्देश्य से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह जांच चंदवा थाना अंतर्गत सिकनी पिकेट के पास की गई। अभियान के दौरान कुल 26 वाहनों की जांच की गई, जिसमें दोषी पाए गए 6 भारी वाहनों का मोटरयान अधिनियम के तहत चालान काटा गया। एक वाहन को जप्त भी किया गया। इस कार्रवाई में कुल 69,000 रुपये की दंड राशि वसूली गई। परिवहन विभाग ने आगे भी नियमित जांच की बात कही।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ