देशभर में पत्रकारों पर हमला, एक गंभीर राष्ट्रीय चिंता, सरकार जल्द से लागू करें पत्रकार सुरक्षा कानून - मसूद जावेद कादरी..!!

 देशभर में पत्रकारों पर हमला, एक गंभीर राष्ट्रीय चिंता, सरकार जल्द से लागू करें पत्रकार सुरक्षा कानून - मसूद जावेद कादरी..!! 


 देशभर में पत्रकारों पर बढ़ते हमले, फर्जी FIR, उत्पीड़न और बदले की कार्रवाई एक गंभीर राष्ट्रीय चिंता बन चुकी है। ताज़ा मामलों से यह साफ हो गया है कि सच दिखाने की कीमत अब पत्रकारों को जान की बाज़ी लगाकर चुकानी पड़ रही है। सबसे पहले बात करते हैं इंदौर की, जहाँ News24 की टीम पर हमला हुआ। रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा खान जब RTO में भ्रष्टाचार की रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर धावा बोल दिया। कैमरा तोड़ दिया गया और कैमरामैन को बंधक बनाने की कोशिश की गई।उधर उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पत्रकार देवेंद्र कौशिक पर SC–ST एक्ट सहित आठ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई। आरोप सिर्फ इतना था कि वे गौशाला की वास्तविक तस्वीर दिखा रहे थे। सच उजागर करना वहाँ "जुर्म" साबित कर दिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।मध्यप्रदेश के धुलकोट क्षेत्र में एक आदिवासी पत्रकार अन सिंग मोरे के 50 साल पुराने घर को फॉरेस्ट विभाग ने सिर्फ इसलिए तोड़ने का आदेश दे दिया, क्योंकि उन्होंने विभाग की अनियमितताओं को सामने लाया था। राजस्थान में “द सूत्र” चैनल के पत्रकार आनंद पांडे और हरीश दिवेकर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप था कि वे सरकार की नीतियों पर "सवाल" क्यों उठा रहे हैं।

उत्तराखंड में पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश के मीडिया जगत को हिला दिया है। इसी वर्ष देशभर में पत्रकारों की कम से कम तीन संदिग्ध मौतें हो चुकी हैं। 3 जनवरी को हरियाणा में पत्रकार मुकेश का शव सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि “सरकारें चाहें तो पत्रकारों को सुरक्षा दे सकती हैं, बस इच्छा शक्ति चाहिए।”IJA के राष्ट्रीय सचिव मसूद जावेद क़ादरी ने कहा कि झूठी FIR, धमकी, हत्या , मारपीट , जेल भेज देना गृह मामलों में हस्तक्षेप और प्रताड़ना बढ़ रही है, जबकि सरकारें खामोश तमाशा देख रही हैं। रीवा जिला अध्यक्ष संत शरण महाराज ने कहा सभी संगठन एक स्वर में सुरक्षा कानून बनाने की मांग उठाए,M P अध्यक्ष अशफाक आरिफ, जिलाध्यक्ष शकील खान, हसन रशीद, मनोज मिश्रा, तालिब हुसैन, गुल फराज खान, हमीद कुरैशी सभी ने केंद्र और राज्य सरकारों से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है ।




Report By Juned Qadri

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ