CHANDANKIYARI : एस.यू.सी.आई. (सी) का चतुर्थ बी.एस.सिटी लोकल सम्मेलन।

 CHANDANKIYARI : एस.यू.सी.आई. (सी) का चतुर्थ  बी.एस.सिटी लोकल सम्मेलन।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड  ।

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) का चतुर्थ बी. एस. सिटी लोकल सम्मेलन रविवार को जिला कार्यालय रितुडीह में राज्य कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कामरेड विमल दास ने पार्टी के झंडे को झंडातोलन कर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया।  वहीं राज्य कमेटी सदस्य कामरेड विमल दास, बोकारो जिला सचिव कामरेड आर एस शर्मा, लोकल कमेटी के सचिव कामरेड मोहन चौधरी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभा की शुरुआत एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के संस्थापक कामरेड शिवदास घोष पर रचित गीत प्रस्तुति के साथ किया गया।वहीं कामरेड मोहन चौधरी ने सचिव का संगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।


सभी ने सर्वसम्मति से रिपोर्ट को पारित किया । बी एस  सिटी लोकल कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसके  सचिव कामरेड मोहन चौधरी, सदस्य कामरेड पी दुबे, ए के सिंह, धुर्योटी घोष, मनोज कुमार सिंह एवं गीता शर्मा चुने गए। सम्मेलन का समापन अंतरराष्ट्रीय गीत गाकर किया गया। सभा की अध्यक्षता कामरेड मोहन चौधरी व संचालन कामरेड ए के सिंह ने किया।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ