ROURKELA : *दुर्गा पूजा घूमने गए परिवार के घर में लाखों की चोरी*
राउरकेला, ओडिशा ।
दुर्गा पूजा देखने गए एक परिवार के घर को चोरों ने निशाना बना डाला। घटना बिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुदेलजोर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ओम प्रकाश लोहिया (51 वर्ष), पिता हनुमान दास लोहिया, ने थाना बिसरा में दर्ज शिकायत में बताया कि 1 अक्टूबर की शाम लगभग पौने छह बजे वह अपनी पत्नी के साथ दुर्गा पूजा मंडप में दर्शन करने गए थे। जब वे रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर घर लौटे तो मुख्य द्वार और दूसरे दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला।
घर की अलमारी से नकद दो लाख रुपये सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुके थे। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 9 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।
घटना की लिखित शिकायत पर थाना बिसरा में अपराध संख्या 276/02.10.2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ