RANCHI :*इलाज के अभाव में अब किसी भी गरीब की नहीं जाएगी जान : डॉ. इरफान अंसारी* *गरीबों के हित में झारखंड सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, हर जिले में 100 गरीब परिवारों के लिए आरक्षित कोटा*

 RANCHI :*इलाज के अभाव में अब किसी भी गरीब की नहीं जाएगी जान : डॉ. इरफान अंसारी*

*गरीबों के हित में झारखंड सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, हर जिले में 100 गरीब परिवारों के लिए आरक्षित कोटा*

*रांची, झारखंड  ।* 

झारखंड सरकार ने गरीब और असहाय लोगों के लिए बड़ा मानवीय कदम उठाया है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि अब राज्य में किसी भी गरीब व्यक्ति की मौत केवल इलाज के अभाव में नहीं होगी। 

मंत्री ने बताया कि राज्यभर में कई ऐसे मामले सामने आए थे, जहां गरीब मरीज राशन कार्ड न होने की वजह से आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना या अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। इस गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने पहल कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

अब प्रत्येक जिले में 100 गरीब परिवारों के लिए स्थायी रूप से आरक्षित कोटा बनाया जाएगा, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज समय पर सुनिश्चित हो सके। इस निर्णय को लागू करने के लिए विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित योग्य लाभुकों को तुरंत राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा। साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राज्य के 24 जिलों में उपलब्ध 3,38,675 रिक्तियों में से प्रत्येक जिले में 100-100 रिक्तियां इन गरीब लाभुकों के लिए आरक्षित रखी जाएंगी।

मंत्री ने कहा कि NFSA की तीन लाख रिक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर पात्र परिवारों से भरा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को खाद्यान्न और स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके।

*डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, - "झारखंड का हर गरीब मेरा परिवार है। जब कोई गरीब इलाज के अभाव में दम तोड़ देता है, तो वह केवल एक मौत नहीं बल्कि हमारी संवेदना की हार होती है। मैंने संकल्प लिया है कि अब झारखंड में ऐसी कोई मौत नहीं होगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस संकल्प को साकार करने की दिशा में है, जिसमें हर गरीब, आदिवासी और जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।

इस फैसले के बाद राज्यभर में खुशी और राहत की लहर देखी जा रही है। सामाजिक संगठनों, चिकित्सकों और आम जनता ने मंत्री डॉ. अंसारी के इस कदम को गरीबों की जिंदगी बदल देने वाला ऐतिहासिक निर्णय बताया है।




By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ