LATEHAR : सहकारी संघ की बैठक में कृषकों एवं वनोपज संग्राहकों की आय वृद्धि पर जोर।

  LATEHAR : सहकारी संघ की बैठक में कृषकों एवं वनोपज संग्राहकों की आय वृद्धि पर जोर। 

लातेहार,  झारखंड। 

उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के विभिन्न कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा कृषकों एवं वनोपज संग्राहकों की आय में वृद्धि, सहकारी समितियों की सुदृढ़ता और पारदर्शी संचालन सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में आगामी खरीफ एवं रबी सत्र को देखते हुए किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद एवं कृषि उपकरण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा वनोपज आधारित उत्पादों के संग्रहण, भंडारण एवं विपणन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि सहकारी संघ किसानों एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा भविष्य में और अधिक योजनाओं को क्रियान्वित कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रभारी कृषि पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ