LATEHAR : दीपावली और छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा ।

 LATEHAR : दीपावली और छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा । 

लातेहार, झारखंड  ।

दीपावली और छठ महापर्व को लेकर बुधवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने की। इस अवसर पर जिला मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी नन्द कुमार राम, प्रभारी थानेदार रामाकांत गुप्ता समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।


इसमें तालाबों व नदी घाटों पर बैरिकेडिंग करने, घाट तक जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पूजा समितियों द्वारा वॉलेंटियर्स की तैनाती, तथा आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

इसके अलावा, पिछले दो वर्षों से छठ व्रतियों के लौटने और पुनः अहले सुबह घाट जाने के समय बिजली काटे जाने की समस्या को भी गंभीरता से लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार ऐसी समस्याएं न हों, इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। मौके पर समाजसेवी सरयू प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, ललित पांडेय, अशोक तिवारी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत लोग उपस्थित थे।






Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ