CHANDANKIYARI : चास गुरुद्वारा समीप राम राज्य हॉल में कांग्रेसियों द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।चास गुरुद्वारा समीप राम राज्य हॉल में कांग्रेसियों द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का बैठक नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री जवाहरलाल महथा जी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के सहप्रभारी बेला प्रसाद, श्री जलेश्वर महतो, जयप्रकाश पटेल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल आदि सहित बोकारो जिले के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण, सचिव, महासचिव, बोकारो जिला अंतर्गत सभी नगरध्यक्ष, मंडल प्रखंड,पंचायत अध्यक्षगण, बोकारो बीस सूत्री टीम सहित सैकड़ों सक्रिय कार्यताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किए।
वक्ताओं ने कहा बीजेपी और आर एस एस लोकतंत्र को खतरे में डालने की कोशिश कर रहे हैं, मोदी सरकार एस टी, एस सी, ओबीसी, गरीब लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा रहे, सीबीआई, चुनाव आयोग से मिलीभगत कर देश को बेचने की कोशिश कर रहे हैं, मोदी सरकार सिर्फ़ अडानी और अम्बानी के लिए काम कर रहे हैं। जनताओं को जागरूक होकर राहुल गांधी के साथ आगे आकर 2029 में कांग्रेस को बहुमतों से जीता कर जनता हित में सरकार बनाने हो होंगे, किसान की हालात देश में बद्तर हो गए हैं, किसान आत्म हत्या कर रहे हैं,
पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रहे हैं,2014 से पहले देश की स्थिति अच्छी थी, बीजेपी धर्म के नाम पर अराजकता फैलाना चाहते हैं, देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जाति, समुदाय धर्म पर लोगों को लड़ा रही हैं, भाजपा, मोदी सरकार नीति, नैतिकता से भटक चुका है, संविधान को छेड़ खानी करने के लिए 400 पार नारा लगाया था, उसे पूरा होने नहीं दिया जाएगा, युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया, देश के संपति, राष्ट्र संपत्ति कॉर्पोरेट को बेचकर सब प्राइवेट कर दिया, सभी कांग्रेस कार्यताओं के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को घर घर तक पहुंचाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विनाश करना चाहते हैं, हम सभी कांग्रेसियों संकल्प लेते हैं देश को मिटने नहीं देंगे, वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान देश भर में पहुंचाएंगे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ