LATEHAR : वन अधिकार दावों की सघन जांच चौथे दिन भी जारी, चंदवा अंचल के 130 अभिलेखों की हुई बारीकी से पड़ताल ।

 LATEHAR : वन अधिकार दावों की सघन जांच चौथे दिन भी जारी, चंदवा अंचल के 130 अभिलेखों की हुई बारीकी से पड़ताल  । 

लातेहार, झारखंड  ।

अनुमंडल कार्यालय लातेहार के सभागार में वन अधिकार कानून के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक अधिकार दावा अभिलेखों की शिविर लगाकर गहन प्रशासनिक जांच की कार्यवाही शुक्रवार को भी जारी रही। निर्धारित तिथि के अनुसार आज चंदवा अंचल के दावों का अवलोकन किया गया। इस दौरान कुल 130 अभिलेखों की बारीकी से जांच कर टिप्पणियाँ लिपिबद्ध की गईं। जांच में पाया गया कि कई दावित नक्शों में अध्यक्ष एवं सचिव के हस्ताक्षर नहीं थे, जबकि अधिकांश दावा अभिलेखों में वन विभाग के कर्मियों की टिप्पणियाँ एवं हस्ताक्षर भी अनुपस्थित पाए गए। विदित हो कि बीते 6 अक्टूबर को जिलेभर से करीब 15 हजार आदिवासी एवं परंपरागत वन निवासी जिला मुख्यालय पहुंचे थे। वे वर्षों से लंबित वनाधिकार पट्टे निर्गत नहीं किए जाने के विरोध में “पट्टा नहीं तो वापस नहीं” कार्यक्रम के तहत कल्याण पदाधिकारी कार्यालय परिसर में डेरा डाले हुए थे। लंबी वार्ता और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मध्यरात्रि में जिला प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच लिखित समझौता हुआ, जिसके बाद आंदोलन स्थगित किया गया था।शुक्रवार को संपन्न शिविर में बतौर विशेषज्ञ धोती फादर, सेलेस्टीन कुजूर, हरि भगत, चंदवा अंचल के राजस्व कर्मचारी, वन विभाग के कर्मी, तथा संबंधित सभी ग्राम सभाओं के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ